खगड़िया के खेतों में अचानक निकलने लगा तेल, ग्रामीणों में अधिकाधिक तेल लूटने की लगी होड़

 

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया में फसल लगे खेतों में अचानक तेल निकलने लगा जिसकी खबर लगने के बाद गांव वालों के बीच बाल्टी और डब्बों में तेल भरकर घर ले जाने की होड़ लग गई। मामला खगड़िया के महेशखुंट थाना क्षेत्र के बकिया गांव की है जहां अचानक खेतों में तेल निकलने लगा। बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर जमीन के नीचे बरौनी असम तेल पाइपलाइन है। उक्त पाइपलाइन में लिकेज की वजह से खेतों में तेल निकलने लगा है।

तेल निकलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण तेल लूटने के लिए टूट पड़े और अपनी क्षमता के अनुसार तेल भरकर घर ले जाने लगे। मामले की सूचना पर मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच कर तेल लूट रहे ग्रामीणों को भगाया एवं बरौनी रिफाइनरी को सूचित किया। जमीन के अंदर से निकलने वाली तेल की रफ्तार इतनी तेज है की आसपास के 500 मीटर सौ के परिधि में खेत के हर तरफ तेल फैल गया है।

खगड़िया से राजीव कुमार 

biharBihar newsDNBDNB Bharatkhagaria
Comments (0)
Add Comment