ध्वजारोहण को लेकर अयोध्या धाम से शतचंडी नौ कुण्डीय महायज्ञ के मार्गदर्शक संत श्री श्री एक सौ आठ श्री आदित्य नाथ जी महाराज मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगुसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के कादराबाद गांव स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में इलाके के सैकड़ों की संख्या में बच्चे बूढ़े नौजवान महिला पुरुष शामिल थे । ध्वजारोहण को लेकर अयोध्या धाम से शतचंडी नौ कुण्डीय महायज्ञ के मार्गदर्शक संत श्री श्री एक सौ आठ श्री आदित्य नाथ जी महाराज मौजूद थे। ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल दुर्गास्थान परिसर से चलकर गाजे बाजे ढोल ताशे के साथ जयकारा लगाते हुए भगवा ध्वज लेकर समूचे पंचायत का भ्रमण किया और पुरे पंचायत का भ्रमण कर यज्ञ स्थल कादराबाद दुर्गा स्थान परिसर पहुंचा। जहां विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन करते हुए ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में मौजूद अयोध्या धाम से शतचंडी नौ कुण्डीय महायज्ञ के मार्गदर्शक संत श्री श्री एक सौ आठ श्री आदित्य नाथ जी महाराज ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल से 2 मई के बीच नौ दिवसीय शतचंडी नौ कुण्डीय महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ के दौरान विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवन किया जाएगा और वृंदावन धाम से पधारी कथा वाचिका देवी राधिका के द्वारा भागवत कथा वाचन कार्य किया जाएगा । साथ ही वृंदावन धाम से पधारे रासलीला मंडली के द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा । मौके पर वैदिक ब्राम्हण जितेश शास्त्री, पंचायत के मुखिया टुनटुन पासवान ,यज्ञ समिति के परमानंद सिंह,अशोक राय,अशोक दास,गोपाल शर्मा,प्रभात कुमार, धनंजय निषाद,हरेन्द्र साह, साकेत सिंह, विकास कुमार, मन्टुन पासवान,विनोद शर्मा,देवनारायण सहनी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बेगुसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार कि रिपोर्ट