बछवाड़ा के रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल फुटबॉल लीग मैच 2022-23 के पहले स्थान पर राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय, दूसरे स्थान पर टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज, तीसरे स्थान पर एफसीए बेगुसराय, चौथे स्थान पर आरकेसी बरौनी, पांचवे स्थान पर फ्रेंड्स क्लब मटिहानी एवं अंतिम स्थान पर वाईएफसी भगवानपुर की टीम रही।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा के रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में सोमवार को आर्मी हेल्थ क्लब बछवाड़ा के द्वारा संचालित शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल फुटबॉल लीग मैच 2022-23 के दौरान लीग मैच के आखरी दिन दो लीग मैच खेला गया। मैच के दौरान पहला मैच टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी वनाम आरकेसी बरौनी के बीच खेला गया। मैच में टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम ने 1-0 गोल से जीता। आरकेसी बरौनी टीम के खिलाडी धीरज कुमार ने अपने ही टीम के लिए आत्मघाती गोल कर दिया। जिससे टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी टीम को एक गोल से विजेता घोषित किया गया। मैच में जीत के बाद टॉम को 2 पॉइंट मिला। वही दूसरा मैच राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय वनाम एफसीए बेगुसराय के बीच खेला गया। जिसमें राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय की टीम ने एफसीए बेगुसराय टीम को 1-0 गोल से पराजित किया। राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय टीम के खिलाडी शानिक रहमानी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच निर्णायक एक गोल किया। एक गोल से जीत के बाद राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय की टीम ने दो पॉइंट लेकर अपनी बढ़त बनाई। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका मुन्ना सिंह ने निभाया जबकि द्वितीय निर्णायक मो दानिश, अनुराग, अमन कुमार, बबलू सिंह ने निभाया।
शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल फुटबॉल लीग मैच 2022-23 में प्वाइंट टेबल इस प्रकार हैं। पहले स्थान पर राइजिंग स्टार क्लब बेगुसराय 5 मैच खेलकर में 4 जीत 1 टाई के साथ 9 प्वाइंट हासिल किया। दूसरे स्थान पर टाउन क्लब एपीएसएम कॉलेज बरौनी ने 5 मैच खेलकर 4 जीते 8 प्वाइंट हासिल किया। तीसरे स्थान पर एफसीए बेगुसराय पांच मैच खेलकर 2 मैच जीते 1 टाई के साथ 5 प्वाइंट हासिल किया। चौथे स्थान पर आरकेसी बरौनी पांच मैच खेलकर 1 जीत 3 टाई रहा 5 प्वाइंट हासिल किया। पांचवे स्थान पर फ्रेंड्स क्लब मटिहानी पांच मैच खेलकर 1 जीत 1 टाई के साथ 3 प्वाइंट हासिल किया। एवं प्वाइंट तालिका में अंतिम स्थान पर वाईएफसी भगवानपुर की टीम ने पांच मैच खेलकर एक भी पॉइंट हासिल नहीं कर पायी।
मैच के दौरान मुख्य अथिति आरपीएफ इन्स्पेक्टर प्रदीप यादव,रेल थानाध्यक्ष सांसद शंकर राम,सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय,आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी,डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,समाजसेवी विजय शंकर दास,पूर्व मुखिया भोला शर्मा ,सुमन चौधरी,संजय कृष्ण उर्फ़ बाबा,विद्यासागर ब्रह्मचारी आदि ने दोनों टीम के खिलाडी से हांथ मिलाकर हौसला अफजाही किया। साथ ही फुटबॉल में पहला किक मारकर उद्घाटन किया। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में जिला परिषद् सदस्य मनमोहन महतो, संजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, अमित कुमार, कर्मजीत कुमार, नीतीश कुमार, हर्ष कुमार, राजू कुमार, ऋतुराज कुमार, शिवम् कुमार, कृष कुमार की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट