नीजी अस्पताल में कार्यरत नर्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

सहायक थाना गढ़हारा नपर बीहट राजवाड़ा वार्ड 03 निवासी के रूप में हुई मृतका की पहचान, तिलरथ स्टेशन के पास की घटना।

सहायक थाना गढ़हारा नप बीहट राजवाड़ा वार्ड 03 निवासी के रूप में हुई मृतका की पहचान, तिलरथ स्टेशन के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी कटिहार रेलखंड पर बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीमा क्षेत्र पोल किलोमीटर संख्या -170/32-34 तिलरथ स्टेशन एवं हरपूर रेलवे गुमटी के बीच अप मेन लाइन पर सोमवार की शाम करीब चार बजे ट्रेन की चपेटे में आ जाने से  एक युवती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पर बेगूसराय रेल थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शव की पहचान में जुट गए। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान बरौनी थाना के गढ़हरा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत नप बीहट वार्ड 03 राजवाड़ा पासवान टोला निवासी रामबली पासवान की लगभग 21 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में किया गया है।

वहीं दूसरी ओर परिजन रामबली पासवान, दीपक कुमार एवं रिवर वैली अस्पताल के कर्मियों द्वारा अस्पताल की नर्स होल्डर पुजा कुमारी के रूप भी मृतका की पहचान की गई है। परिजन ने बताया कि वह नाईट ड्यूटी कर वापस घर लौटी थी और फिर किसी काम से बेगूसराय की तरफ ट्रेन से जा रही थी। जिस दौरान वह तिलरथ स्टेशन के आगे हरपुर रेलवे गुमटी के बीच रेलगाड़ी से गिर गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने बताया कि रेल पोल किलोमीटर संख्या -170/32-34 के समीप अप मेन लाइन के बाएं किनारे से शव को कब्जे में लिया गया है। मृतका का सर धर से अलग हो चुका था। तथा उसके बाएं पैर में हल्की जख्म का निशान पाया गया है। जिससे प्रतीत होता है कि वह किसी ट्रेन के चपेटे में आ गई। जिससे कटकर पूजा कुमारी की मौत हो गई है। मौके पर मालगोदाम के आरपीएफ अधिकारी एवं बेगूसराय जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी एवं मृतक के परिवार सहित सैकड़ों की तादाद में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

Begusarai