डीएनबी भारत डेस्क
एनटीपीसी बरौनी उपनगरी स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भवन में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव खन्ना ने विगत वर्षों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रेस कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि एनटीपीसी बरौनी अपने व्यावसायिक संचालन कार्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की नीतियों से पिरो रहा है विकास के प्रति गाथा।
उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी बताया की, एनटीपीसी समूह 74 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ, 2032 तक 130 गीगावाट हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है ।जिसमें से 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा से उत्पादित किया जाएगा। पर्यावरण के संरक्षण के प्रति एनटीपीसी बरौनी के द्वारा कई कदम उठाये जा रहे है। जिसमें राजीव खन्ना परियोजना प्रमुख ने बताया कि, एनटीपीसी में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देते हुए 900 किलोवाट उत्पादन करने हेतु सोलर पेनल्स लगाये जाएंगे। हरीतिमा को लक्ष्य कर जल जीवन हरियाली प्रोग्राम के तहत 75000 पौधों का रोपण किया गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट