एनटीपीसी बरौनी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

एनटीपीसी बरौनी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अपने सामुदायिक गतिविधि योजना अंतर्गत एक अनूठी पहल करते हुए अपने मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शनिवार को गढ़हरा सब-सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।

एनटीपीसी बरौनी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अपने सामुदायिक गतिविधि योजना अंतर्गत एक अनूठी पहल करते हुए अपने मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शनिवार को गढ़हरा सब-सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।

डीएनबी भारत डेस्क 

एनटीपीसी बरौनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अपने सामुदायिक गतिविधि योजना अंतर्गत एक अनूठी पहल करते हुए अपने मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शनिवार को गढ़हरा सब-सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट आवश्यक उपकरणों एवं कुशल मानव संसाधन से युक्त पिछले कई महीनों से परियोजना के समीपवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी के सहयोग से कुशलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी बरौनी द्वारा यह विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किशोरी लड़कियां एवं महिलाओं के बीच व्यक्तिगत स्वास्थ्य-स्वच्छता प्रबंधन और पोषण संबंधी कमियों के विषय पर व्याख्यान देने हेतु कराया गया। सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों को रोजमर्रा के काम-काज में आने वाली समस्याओं एवं शारीरिक व मानसिक बीमारीयां, परेशानियों से लड़ने हेतु महत्वपूर्ण तरीके बताए गए।

वहीं कार्यक्रम के उपरांत सभी मौजूद लाभार्थियों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा ओपीडी परामर्श का लाभ उठाया। साथ ही एनटीपीसी द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु सैनिटरी नैपकिन और पोषण आहार अनुपूरक सामग्री वितरित किए गए। इस आशय की जानकारी पुनीता तिर्की ने दिया।

इस अवसर पर गढ़हरा सब-सेंटर की सीएचओ पारसमणि के साथ स्थानीय आशा दीदीयों की टीम, एनटीपीसी बरौनी अस्पताल से एथेल खलखों, मोबाइल मेडिकल यूनिट से डाॅ रीतिका, सीएसआर विभाग कार्यपालक ज्योतिष्मिता देबा बोरा, मानव संसाधन विभाग से पुनिता तिर्की मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

Begusarai