बछवाड़ा प्रखंड के भरौल विद्यालय में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड कार्यसमिति बछवाड़ा की बैठक आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भरौल में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड कार्यसमिति बछवाड़ा की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्क्षता संघ के राज्य प्रतिनिधि अंब्रेश प्रसाद सिंह ने किया। बैठक के दौरान विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 की समीक्षा की गई तथा आगामी सांगठनिक कार्यक्रम पर विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षक नियमावली बिहार के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा और धोखा है।
जब भी पिछले नियमावली के आलोक में शिक्षकों के प्रोन्नति या वित्तीय उन्नयन जैसे लाभ की बात आती है तो राज्य सरकार एक नई नियमावली शिक्षकों पर थोपने का कार्य करती है और इस बार भी यही हुआ है। शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है। जब वर्ष 2006, 2008, 2012 और यथा संशोधित 2020 नियमावली के प्रभाव से शिक्षकों की सेवा 60 साल कर ही दी गई तथा सभी शिक्षकों ने दक्षता,पात्रता और प्रशिक्षणचर्या पूर्ण करने जैसे मानदंडों को पूरा कर ही लिया गया ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट