डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को दंगाइयों का समर्थक करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि नीतीश की सरकार एक तरफ जहां दंगाइयों की सहायता से अपनी रैली सफल बनाना चाहते हैं तो वहीं बिहार के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है कि सरकारी रैली को लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षा को स्थगित किया गया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहां बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं तो वही अपराधियों का काम सरकारी तंत्र के द्वारा किया जा रहा है एवं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एक वह दृश्य होता है जब अमित शाह की रैली जहां होती है वहां से दंगाई दुम दबाकर भाग जाते हैं वहीं नीतीश कुमार की जहां रैली होती है वहां आतंकियों एवं दंगाइयों को समर्थन करने वाले लोग जमा होकर रैली को सफल बनाते हैं। आज भले ही बिहार में विकास का दावा किया जा रहा हो लेकिन परिस्थितियां लोगों के सामने है और जनता सारी बातों को महसूस कर रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं जहां उन्होंने हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं से आक्रांत परिवारों से मुलाकात की एवं उन्हें सांत्वना भी दी । साथ ही साथ विकास कार्यों का जायजा भी लिया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)