डीएनबी भारत डेस्क
मनीष कश्यप प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो। किसी भी व्यक्ति पर राजनीति से प्रेरित कारवाई नहीं हो तथा डिजिटल मीडिया को भी सरकार और प्रशासन सम्मान की नजरों से देखे। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा।
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बिहार बन्द का एलान किया था। जिसका असर पूरे राज्य भर में देखने को मिला। वहीं इस दौरान जीरोमाइल गोल्मबर, बेगूसराय सहित प्रदेश भर में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बिहार बन्द को सफल बनाया। तथा सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर निशाना साधा। जहां इससे आम और खास सभी को इसकी बिहार बन्द का खामियाजा भुगतना पड़ गया।
इधर कहीं कहीं दुकानें भी बन्द रही बिहार बंद के दौरान। वहीं जीरोमाइल गोल्मबर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा सोनू शंकर ने बिहार बन्द को संबोधित करते हुए कहा कि मनीष कश्यप प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो। किसी भी व्यक्ति पर राजनीति से प्रेरित कारवाई नहीं हो तथा डिजिटल मीडिया को भी सरकार और प्रशासन सम्मान की नजरों से देखें। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पिछले 33 वर्षों से चाचा भतीजा की सरकार बिहार में है। लेकिन बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं किया है।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कारगिल चौक से डाकबंगला रोड तक पैदल मार्च किया गया।इस दौरान दुकानदारों से बिहार बन्द को सफल बनाने के लिए पैदलयात्रा करने तथा दुकान बन्द करने का अपिल किया। वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय जिले भर में राष्ट्रीय जन पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बिहार बन्द को सफल बनाया है। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय सचिव डा सोनू शंकर ने दिया। मौके पर जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार, संजय सिंह, मंगल सिंह, कुन्दन कुमार, विरेन्द्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट