सीआईएसएफ जवान की पत्नी का आत्महत्या ने लिया नया मोड़, मृतिका के भाई एवं पुत्र ने पति पर लगाया ये आरोप…

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में सीआईएसएफ जवान की पत्नी की मौत में मामले में नया मोड़ आने के बाद अब प्रशासन भी सकते में है। दरअसल मृतिका ललिता देवी के भाई एवं पुत्र ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मृतका का पति सीआईएसएफ जवान अजय कुमार झा ने अपनी पत्नी ललिता देवी की हत्या बरौनी रिफाइनरी स्थित अपने सरकारी आवास में करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए ललिता देवी के शव को फंदे से लटका दिया था। साथ ही साथ मृतका के पुत्र एवं मृतका के भाई ने इस मामले में सीबीआई सहित उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

दरअसल बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत सीआईएसएफ जवान अजय कुमार झा की पत्नी ललिता देवी की मौत 9 दिसम्बर को हो गई थी। अजय कुमार झा के द्वारा बताया गया था कि मामूली विवाद को लेकर उनकी पत्नी ललिता देवी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। चूंकि उनका पुत्र लोकेश कुमार दूसरे राज्य में कार्यरत था अतः उसके आने में विलंब होने की वजह से शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम रूम में रखा गया था।

आज जब मृतिका के पुत्र लोकेश कुमार एवं भाई कृष्णा नंद झा जब बेगूसराय पहुंचे तो उन्होंने सीधे-सीधे मृतका के पति अजय कुमार झा पर आरोप लगाते हुए कहा इनकी शादी के तकरीबन 30 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन इस 30 वर्षों में अजय कुमार झा के द्वारा लगातार ललिता देवी को प्रताड़ित किया जाता रहा है । इतना ही नहीं अजय कुमार झा जहां भी कार्यरत रहते थे वहां उनकी कई लड़कियों एवं औरतों के साथ संबंध रहता था, जिसका विरोध में मृतका के द्वारा किया जाता था और इसी वजह से अजय कुमार झा ने ललिता देवी की हत्या की है। फिलहाल आरोप लगने के बाद पुलिस ने भी हर बिंदु से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना की मूल वजह क्या है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

BegusaraibiharDNBDNB Bharatrefinery
Comments (0)
Add Comment