आरएस भट्ठी बने बिहार पुलिस के नए मुखिया, सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में है पहचान

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है पुलिस महकमे से, बिहार पुलिस के नए मुखिया के रूप में राजविंदर सिंह भट्ठी की नियुक्त किया गया है। इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। विदित हो कि वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल इसी महीने 19 दिसंबर को रिटायर कर रहे हैं तो उनकी जगह पर आरएस भट्ठी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है।

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्ठी का नाम एक कर्तव्यनिष्ठ और सख्त पुलिस अधिकारियों में शुमार है। अपराधियों के बीच उनके नाम की खौफ थी। फिलवक्त आरएस भट्ठी बीएसएफ के पूर्वी कमान के एडीजी पद पर तैनात थे। बताते चलें कि सीवान के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मर्जी के बगैर जब सीवान में पत्ता भी नहीं हिलता था उस वक्त सीवान के एसपी रहते हुए आरएस भट्ठी ने उन्हें गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवाया था।

biharBihar policeDGPDNBDNB Bharatnew DGPpolicers bhatthi
Comments (0)
Add Comment