राजगीर जाने के दौरान मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे बिहार शरीफ,सत्रह नंबर के पास जेडीयू कार्यकर्ताओ ने किया मंत्री का स्वागत,जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील रहे मौजूद
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-राजगीर में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का बिहारशरीफ में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ अभिनंदन किया । इस मौके पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। नीट पेपर लिक मामले में कहा कि पेपर लिक मामले में केंद्र सरकार द्वारा कड़े कानून बनाए गए हैं।
जांच एजेंसियां अपनी काम कर रही है जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा , चाहे वह किसी भी ओहदे पर क्यों न हो । पुराने नियमों को बदलकर ने नियम के अनुसार अब कार्य किए जाएंगे । हर समाज में एक – दो ऐसे गंदे लोग होते हैं जो इस तरह के कार्य कर राज्य और जिला का नाम देश स्तर पर बदनाम करते हैं। विकास ही हमारी और सरकार की प्राथमिक लक्ष्य है ।
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों को हमने यह निर्देश दे रखा है कि जितने भी पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हैं उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए । यदि उन्हें नए सिरे से निर्माण की जरूरत है तो उसका भी कार्य कर ले ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी सड़के खराब हो चुकी हैं या सड़क बनाने की जरूरत है उन जगहों को चिन्हित कर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कर लें ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।
डीएनबी भारत डेस्क