नीट पेपर लीक मामले को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा – हमारी सरकार न किसी को फसाती है और ना किसी को बचाती है

 

डीएनबी भारत डेस्क

नीट पेपर लीक मामले को लेकर राजद द्वारा एक्स पोस्ट पर जेडीयू के कई नेताओं के साथ मुख्य सरगना मुखिया की पत्नी ममता देवी के साथ का फोटो पोस्ट करने के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया है। राजद के बयानों पर पलटवार करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और हमारे साथ कोई भी आकर फोटो खिंचवा सकता है। सार्वजनिक राजनीतिक जीवन में इस तरह चलता रहता है।

हमारी सरकार ना किसी को फसाती है और ना ही हमारी सरकार किसी को बचाने का काम करती है। हमारी सरकार ऐसे चीटर लोगों को कभी बढ़ावा नहीं देती है। इस पेपर नीट मामले में चाहे नालंदा के हो या फिर बिहार के हो इसे लोगो पर कानून के हिसाब से सख्त कारवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो लोग भी इस तरह का कुकृत्य कर नालंदा जिला का नाम बदनाम किया है ऐसे लोगों को चिन्हित कर लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर पेपर लीक का मामला पाताल से भी जुड़ा रहेगा तो हमारी सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। चाहे वह कितना बड़ा रसूखदार क्यो न हो।किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क