बेगूसराय में नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर एआईएसएफ के बैनर तले छात्रों एवं छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन

 

मोदी सरकार अपनी तानाशाही रवैया की वजह से लगातार छात्र के हितों का हनन कर रही है

डीएनबी भारत डेस्क

नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर बेगूसराय में भी एआईएसएफ के बैनर तले छात्रों एवं छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरोध में नारे वाजी की। छात्रों का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी तानाशाही रवैया की वजह से लगातार छात्र के हितों का हनन कर रही है ।

हाल के दिनों में हुई नीट की परीक्षा में प्रश्न पत्र को लिक कर दिया गया इसकी जवाब देही सरकार को लेनी होगी। एआईएसएफ लगातार छात्र हित की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। एआईएसएफ के द्वारा बेरोजगारी को खत्म करने की अपील प्रमुख रूप से की जाती रही है। अगर आने वाले दिनों में तमाम परीक्षाओं में पारदर्शिता नहीं की गई तो अभी बेगूसराय में प्रदर्शन किया जा रहा है आने वाले दिनों में एआईएसएफ संसद भवन को भी घेरने का काम करेगी ।

डीएनबी भारत डेस्क