यूपी में प्रवचन के दौरान भगदड़ में करीब 100 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से जहां एक जगह प्रवचन के दौरान भगदड़ मचने से करीब 100 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गई। घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर की है जहां प्रवचन के दौरान किसी कारण भगदड़ मच गई। भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। हालांकि डीएम ने अभी 60 लोगों के मौत की पुष्टि की है। लोगों की मानें तो मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

घटना में कई महिलाओं समेत कई बच्चे भी जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपनी माँ के साथ प्रवचन सुनने गए थे।वहां खचाखच भीड़ थी, निकलने के लिए रास्ते नहीं थे। इसी दौरान भगदड़ मच गया जिसमें उनकी मां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्होंने बताया कि भगदड़ प्रवचन खत्म के बाद मची क्योंकि हर कोई निकलना चाह रहे थे और वहां बिल्कुल जगह नहीं थी।

वहीं एटा के सीएमओ ने बताया कि अब तक उनके पास कई शव पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई जारी है उसके बाद हमारी टीम पोस्टमार्टम करना शुरू करेगी। घटना की जानकारी के बाद सीएम योगी ने तुरंत संज्ञान लिया घटना पर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह के साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को को हाथरस के लिए रवाना कर दिया।

accidentbiharBihar newscm yogiDNBDNB BharatetahathrasstampedeupUttar PradeshYogi adityanath