एसएसबी और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में लखीसराय के जंगल से मोस्ट वांटेड नक्सली उपेंद्र बिंद को किया गिरफ्तार

डीएनबी भारत डेस्क

लखीसराय पुलिस को एसएसबी और एसटीएफ के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी और एसटीएफ की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान लखीसराय जिलांतर्गत कजरा थाना क्षेत्र के बन्नू बगीचा के जंगल से एक मोस्ट वांटेड नक्सली उपेंद्र विंद को गिरफ्तार किया है। लखीसराय एएसपी मोतीलाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह एसएसबी और एसटीएफ ने कजरा थाना क्षेत्र के बन्नू बगीचा में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से कुख्यात नक्सली उपेंद्र बिंद को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात हार्डकोर नक्सलियों का करीबी है और इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों की जानकारी मिल सकती है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नक्सलियों को सामान का सप्लाई करता था। नक्सली उपेंद्र बिंद के विरुद्ध कजरा थाना सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई संगीन अपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं। उक्त नक्सली की गिरफ्तारी लखीसराय जिले के पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

लखीसराय से सरफराज आलम

biharDNBDNB BharatLakhisarainaxalnaxalitesnaxals
Comments (0)
Add Comment