परीक्षा में दलित,महा दलित व अल्पसंख्यक नव साक्षर महिलाओं ने लिया भाग ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में रविवार को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 6 संकुलों में कुल 12 परीक्षा केंद्र एवं सहायक केंद्र बनाये गए। केआरपी सुजीत सहनी ने बताया कि इस परीक्षा में दलित,महा दलित व अल्पसंख्यक नव साक्षर महिलाओं ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद सभी उत्तीर्ण महिलाओं को प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है की सभी महिलाएं साक्षर हो तथा अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वयं अपना विकास कर सकें। इन महिलाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जायगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के 280 नव साक्षर महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर नवसाक्षर महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ली। परीक्षा को लेकर विद्यालय के एचएम को केन्द्राधीक्षक बनाया गया था। वही प्रेक्षक के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी मौजूद थे।
पंचायतों में सुबह से ही नवसाक्षर महिला परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र पहुंचने लगे थे। मौके पर केन्द्राधीक्षक विशेश्वर पासवान, संध्या कुमारी, अरविंद चौधरी,सुशील कुमार सिंह,मो तैयब अंसारी,वीणा कुमारी,मो कुतुबुद्दीन अंसारी,बबीता कुमारी, शिक्षा सेवक अवधेश चौधरी,मो शहीद,नजराना खातुन,नुरजहां खातुन,तमन्ना प्रवीण,खुश्बू प्रवीण,बबली प्रवीण समेत नव साक्षर महिला मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट