जिला प्रशासन पंडालो को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, ड्रोन से एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी सभी पूजा पंडालो पर नजर रखी जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में दुर्गा पूजा की तिथि नजदीक आते ही अब हर्षोल्लास का माहौल चारों तरफ देखने को मिल रहा है । एक तरफ जहां पूजा पंडालो की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है तो वही सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इसी करी में जिला प्रशासन के द्वारा सभी चिन्हित पूजा पंडालो में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की दिशा में तेजी लाई जा रही है ।
तो वहीं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के लिए भी जिला प्रशासन पंडालो को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सभी पूजा पंडालो को निर्देशित किया गया है कि उनके जितने भी वालंटियर हैं उन्हें आई कार्ड मुहैया कराया जाए तथा प्रशासन की ओर से भी सभी जगह पर पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी। पूजा पंडालो की सुरक्षा के लिए भी समितियां को निर्देशित किया गया है और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सादे निवास में भी पुलिस बल की नियुक्ति की गई है ।
साथ ही साथ ड्रोन से एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी सभी पूजा पंडालो पर नजर रखी जाएगी। जिससे कि कोई भी असामाजिक तत्व अपने मंसूवे में कामयाब ना हो सके। डीएम तुषार सिंगला ने जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा आस्था का पर्व है और इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है । उन्होंने लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।
डीएनबी भारत डेस्क