नवम के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें शिक्षा विभाग:- ABVP कन्हैया कुमार

 

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की मनमानी चरम पर है।

डीएनबी भारत डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा आरसीएस कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसी अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की मनमानी चरम पर है। आज वर्तमान में नवम् वर्ग के छात्र-छात्राओं को नए नियम बनाकर शोषण करने का एवं उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है।

आज इसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं की जटिल समस्याओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया। अगर इन सारी समस्याओं का जल्द निवारण नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद शिक्षा पदाधिकारी से लेकर बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होगी। इसी अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के कथनी और करनी में बहुत फर्क नजर आता है।

जानबूझकर छात्र-छात्राओं का दिन प्रतिदिन शोषण किया जा रहा है। इसको लेकर विद्यार्थी परिषद अपनी योजना को बनाते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ बड़ी आंदोलन करने की चेतावनी देती है। अगर सुधार नहीं हुआ तो हजारों छात्र-छात्राओं के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव विद्यार्थी परिषद करेगी। इस मौके पर उपस्थित धीरज कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, कन्हैया कुमार, चन्दन कुमार आदि उपस्थित है।

डीएनबी भारत डेस्क