बछवाड़ा बीआरसी कार्यालय में नवचयनित शिक्षको का योगदान के लिए दिन भर लगी रही भीड़  

 

बच्चो को कैसे पढाये की छात्र छात्रा को सहज रूप में समझ में आ जाए इसकी स्कुल में ट्रेनिग लेंगे शिक्षक-बीईओ

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय के बीआरसी भवन परिसर में विगत तीन दिनों से बीपीएससी दुवारा संचालित नव चयनित शिक्षको के योगदान को लेकर दिन भर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। सभी नव नियुक्त शिक्षक को जिला में काउंसिलिंग के बाद बीआरसी में योगदान देने को कहा गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बछवाड़ा निर्मला कुमारी ने बताया कि गुरूवार तक बछवाड़ा बीआरसी में कुल 290 नवचयनित शिक्षको ने अपना योगदान दे दिया है।

जिसमे एक से पांच वर्ग में 234, वर्ग नौ से दस में 26 व ग्यारह से बारह वर्ग के लिए 30 नव नियुक्त शिक्षक और शिक्षिका अपना योगदान दे चुके है। उन्होंने बताया कि सभी नव चयनित शिक्षको को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कुलो में ट्रेनिग के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नव नियुक्त शिक्षको को स्कुलो में पढ़ाने का कौशल सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कुल में उनका व्यवहार कैसा होना चाहिए।

वरीय शिक्षको के प्रति कैसा व्यवहार करे,उनका कर्तव्य कैसा होना चाहिए,उनके लिए छात्र क्या मायने रखते है। बच्चो को कैसे पढाये की छात्र छात्रा को सहज रूप में समझ में आ जाए। इन सभी बातो को ट्रेनिग के माध्यम से बतलाया जायगा। मौके पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजाराम,लेखापाल विपिन कुमार,प्रियंका कुमार अभिषेक कुमार,प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट