नशा विमुक्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ, मेयर एवं उप मेयर ने किया उदघाटन

यहां नशा पीड़ित एवं मानसिक रोगियों का इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है

नशा विमुक्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ, मेयर एवं उप मेयर ने किया उदघाटन

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:शहर के बाजार समिति रोड मथुरापुर स्थित मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का हुआ शुभारंभ। मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का उदघाटन मेयर अनिता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, सिविल सर्जन एस के चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उदघाटन के उपरांत मेयर अनिता राम ने बताया कि जिले में इस तरह के केंद्र का कमी था, जिसका आज शुभारम्भ हो गया। वहीं सिविल सर्जन एस के चौधरी ने बताया कि वैसे मरीज जिन्हें शराब, गांजा, भांग, नशे कि सुई, टैबलेट, स्मैक, व्हाइटनर, सुलेशन, कफ सिरप एवं किसी भी तरह के नशे से पीड़ित व्यक्ति हैं। वह यहां भर्ती होकर अपना इलाज करा सकते हैं। इतना ही नहीं जो लोग नशे के आदि हैं मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र में एक माह रहकर नशे की आदत से छुटकारा पा सकते हैं।

इधर संस्था के व्यवस्थापक तनवीर आलम ने बताया कि हमारे यहां नशा पीड़ित एवं मानसिक रोगियों का इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है। इधर तनवीर आलम ने बताया कि मेरे संस्था में मरीजों के लिए कुल 20 सीट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि संस्था में भर्ती होने का समय सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक सीमित है। उन्होंने बताया कि भर्ती होने के समय मरीज का 2 पास पोर्ट साईज का फोटो एवं अभिभावक का पहचान पत्र / आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं मुखिया / वार्ड पार्षद से सत्यापन कराकर लाना होगा।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

Comments (0)
Add Comment