सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 7 मई (कल) से होने वाले नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। नालंदा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि नामांकन को लेकर चुनाव आयोग के जारी दिशा निर्देश का अक्षरसः पालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नालंदा में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को रवाना किया।
वही एसपी अशोक मिश्रा ने कहा की नामांकन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक तैयारी की गई।नामांकन के दौरान पदाधिकारी रैंक और जरूरत पड़ने अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। नामांकन को लेकर ट्रैफिक बदलाव भी किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क