डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में आगामी 31 मार्च दिन शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा विराट शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस विराट शोभायात्रा में नालंदा जिले के लाखों बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल होगे। पूरे भारतवर्ष में जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा दिनांक 22 मार्च से ही रामोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
भारत के बाहर विश्व के 80 देशों में जहाँ विश्व हिंदू परिषद का संगठन खड़ा हुआ है उन सभी देशों में बसे हुए हिंदू रामोत्सव मना रहे हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नालंदा द्वारा रामोत्सव के समापन के बाद विराट शोभायात्रा का आयोजन 31 मार्च दिन शुक्रवार को किया जा रहा है।
शोभा यात्रा का शुभारंभ बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से दक्षिण बिहार विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परशुराम कुमार के कर कमलों द्वारा होगा।
इस कार्यक्रम में गायिका वंदना सान्याल (कोलकता) , रेणु खवाड़े (मुम्बई) , गायक पप्पू मिश्रा (दिल्ली) , सेक्सओफोनो महिला कलाकार मोहिनी , तथा वादय यन्त्रों का प्रशिद्ध कलाकार कानपुर के झाँकी कलाकर शामिल होगे।
नालंदा संवादाता ऋषिकेश की रिपोर्ट