नालंदा पुलिस ने तीन अपराधी को 3 देशी पिस्तौल ,11 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

एसपी नालंदा के निर्देश पर अस्थावां थाना क्षेत्र अंदी गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार। बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी।

एसपी नालंदा के निर्देश पर अस्थावां थाना क्षेत्र अंदी गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार। बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला में देर रात्रि थानाध्यक्ष अस्थावां को गुप्त सूचना मिली की अंदी आंव में शंकर कुमार के झोपड़ीनुमा बथान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुये पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।

इस दौरान अंधेरा का लाभ उठाकर कुछ अपराधकर्मी भागने में सफल रहे जबकि छापेमारी में शंकर कुमार उर्फ शंकर, गोपाल कुमार उर्फ गोपाल यादव तथा श्रवण यादव उर्फ बराहिल कुल तीन देशी पिस्तौल ग्यारह जिंदा गोली, तीन मोबाईल सेट तथा लूटे गये 27000 रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं नालंदा पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर को अस्थावां में नक्कू चौधरी के घर में जब अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर घुसे एवं गोदरेज से एक लाख रूपया एवं जेवरात को लूटकर फरार हो गये थे। उक्त घटना में भी गिरफ्तार अपराधी की संलिप्तता की बात बताई जा रही है। फिलहाल नालंदा पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

बेगूसराय संवाददाता ऋषिकेश

Nalanda
Comments (0)
Add Comment