नालंदा पुलिस पर्यटक की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद, संदिग्ध लोगों पर होगी कार्रवाई।
डीएनबी भारत डेस्क
पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों के घूमने टहलने और लोगों की सहूलियत के लिए बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर लाखों रुपए की लागत से सौंदर्यकरण और पार्क के निर्माण का काम किया गया था। लेकिन आज कल यह पर्यटक स्थल नशेड़ियों असमाजिक तत्वों और संदिग्ध लोगों का हब सेंटर बन गया है।
जिससे आए दिनों हिरण्य पर्वत पर छोटी छोटी वारदात होते ही रहती है। जिससे कहीं ना कहीं इस पर्यटक स्थल पर आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर डर का माहौल बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया की पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पहाड़ के चारों तरफ लोहे की जालियों से बैरिकेटिंग की गई है ताकि कोई भी पर्यटक इस जाल को पार न कर सके लेकिन अक्सर इस बैरिकेटिंग के बाहर पहाड़ की किनारे लोगों को बैठे देखा जा सकता है।
जिससे अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है। कई बार तो इस पहाड़ से लोग कूदकर आत्महत्या भी कर चुके है। कई सालों पूर्व इसी पहाड़ पर बाहर से आए हुए परीक्षार्थी को धक्का दिया गया था। जिससे परीक्षार्थी की मौत भी हो चुकी है। नववर्ष को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को सक्रिय होने की जरूरत है ताकि इस हिरण्य पर्वत पर आने वाले पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो।
हिरण्य पर्वत की सुरक्षा को लेकर सदर डीएसपी नरुल हक ने बताया कि इस बार नववर्ष को देखते हुए आज सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। लगातार ऐसी जगह पर औचक छापेमारी की जा रही है। ताकि इस पर्यटक स्थल का दुरुपयोग न हो। संदिग्ध लोगो के दिखने पर उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश