नगरनौसा पुलिस ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुए लूटकांड का किया उद्भेदन

नालंदा जिला हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सात लुटेरे गिरफ्तार, दो हथियार, एक मोटरसाइकिल 10 मोबाइल, चार जिंदा गोली बरामद किया गया है।

नालंदा जिला हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सात लुटेरे गिरफ्तार, दो हथियार, एक मोटरसाइकिल 10 मोबाइल, चार जिंदा गोली बरामद किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क 

पिछले 3 जुलाई को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा महम्मदपुर – रामघाट से आधे दर्जन अज्ञात अपराधियों के द्वारा बैक में प्रवेश कर शाखा प्रबंधक को आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर एवं मारपीट कर बैंक से 11,63,900 रूपया नगद, शाखा से लूट लिये तथा लूट कर कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

नालन्दा पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हिलसा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक, नालन्दा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के अनुसंधान, सीसीटीबी फुटेज के अवलोकन, गुप्तचर से प्राप्त सूचना तथा तकनीकी अनुसंधान से इस कांड का सफल उदभेदन किया गया।

उदभेदन के क्रम में घटना में शामिल कुल सात अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। अपराधियों के द्वारा शाखा प्रबधंक का लूटा गया मोबाईल सेट, लूटा गया बैंक का चैक बुक 5 अदद एवं अपराधियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, देशी कट्टा एवं चार गोली, अपराधियों के पास से एक देशी रायफल एवं एक गोली तथा अपराधियों का 10 मोबाईल सेट बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी है। हालांकि लूटी हुई रकम पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

बेगूसराय नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Nalanda