नालंदा: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत,स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे शिक्षक

 

बिहारशरीफ-रजौली निर्माणाधीन फोरलेन पर महानंदपुर के समीप विपरीत दिशा में आकर एक हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहारशरीफ-रजौली निर्माणाधीन फोरलेन पर सड़क हादसे में शनिवार को एक शिक्षक की मौत हो गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदपुर गांव के समीप की है। मृतक की पहचान माही खंदक अम्बेर निवासी जगदीश राम के (48) वर्षीय पुत्र अखिलेश उर्फ चंदन के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत शिक्षक अपने घर लौट रहे थे। तभी महानंदपुर के समीप विपरीत दिशा में आकर एक हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, पीछे से आ रहे सहकर्मियों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी इसके बाद पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही पटना जाने के क्रम में अखिलेश प्रसाद की मौत हो गई। मृतक बेरौटी मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्य रहते थे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा