शांति व्यव्स्था बहाल करने एवं सामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने को लेकर डीएम एसपी के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के बिहारशरीफ के गगनदीवान मोहल्ले में रामनवमी के दौरान हुए उपद्रव के बाद नालंदा जिला पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बढ़ा दी है। लगातार असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर इलाके में गस्त कर रही है। इलाके में शांति व्यव्स्था बहाल करने एवं सामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने को लेकर डीएम एसपी के द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सभी संवेदनशील इलाकों में माइक के सहारे शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं इलाके में लागू धारा 144 को भी पालन करने की अपील की। सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर नजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अब तक इस मामले में 27 की गिरफ्तारी हो चुकी है। आगे भी छापेमारी लगातार जारी रहेगी। जिला बल के अलावे बाहर से भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को बिहारशरीफ बुलाया गया है।
नालंदा संवादाता ऋषिकेश की रिपोर्ट