नालंदा में कामधेनु दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का किया गया गठन
डीएनबी भारत डेस्क
श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नालंदा जिले के कथराही पंचायत में संत बाबा कामधेनु देसी गिर गाय डेयरी फार्म के तत्वाधान में कामधेनु दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का गठन किया गया है। इस समिति का उद्देश्य घर-घर जाकर पशुपालन विभाग की योजनाओं को प्रोत्साहित करना और देसी गौ पालकों को बढ़ावा देना है।
समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार और सचिव बबलू कुमार हैं। इस समिति में 11 सदस्य शामिल हैं जो ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार सृजन में समग्र गव्य विकास योजना को चलाने का बिहार सरकार की अहम भूमिका है।
राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य पशुपालन नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत देसी गाय में संवर्धन एवं संरक्षण हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अब बिहार का घी यूपी की खाना की जायका को बढ़ाने का काम करेगा।बहुत जल्द बिहार से घी का उत्पादन यूपी में किया जाएगा।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश