हथियार से लैस 06 की संख्या में लूटेरों ने बैंक में किया प्रवेश और लूट की घटना को दिया अंजाम, इस दौरान लूटेरों ने 04 राउंड हवाई फायरिंग भी की।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा में नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर-राजघाट गांव के समीप स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से सोमवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस आधा दर्जन लुटेरा ने कर्मी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 11 लाख की डकैती कर ली। घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलती पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए दो बाइक से चंडी को ओर फरार हो गए। बैंककर्मियों ने बताया कि एक घंटा पहले शाखा में कैश आया था। जिसे चेस्ट में रख दिया गया।
बैंक में एक महिला व एक पुरुष ग्राहक के अलावा मैनेजर थे। उसी दौरान हथियार से लैस छह बदमाश परिसर में दाखिल हुआ और सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने बैंककर्मी को बंदूक की नोक पर तिजोरी से करीब 11 लाख 63 हजार रुपया लूट लिया।
विरोध करने पर कर्मी की पिटाई करते हुए एक ग्राहक का मोबाइल छीन लिया। लुटेरों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी डीबीआर को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए दो बाइकों पर सवार हो चंडी की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश