सरकार के विरुद्ध आशा फैसिलिटेटर एवं कर्मियो और एंबुलेंस कर्मी ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, आशाकर्मियों और बाहरी लोगो में हुई नोकझोक।पुलिस मौके पर पहुंची।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शुक्रवार को आशाकर्मी एवं वैक्सीन कुरियर संघ का चौथे दिन भी हड़ताल जारी रहा। आशाकर्मी व वैक्सीन कुरियर कर्मियों ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार से सदर अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया एवं पीएचसी में ताला जड़ दिया।
इतना ही नहीं बिहार शरीफ सदर अस्पताल में बाहर से बुलाई गई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी आशाकर्मियों की नोकझोंक हुई। मौके की नजाकत को देखते हुए स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। हड़ताल के कारण बिहारशरीफ सदर अस्पताल का ओपीडी सेवा बाधित रहा। केवल इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से संचालित हुआ।
आशाकर्मियों ने बताया कि सरकार उनकी 14 सूत्री मांगों पर गौर नहीं करती है तब तक हमारा अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगा। 14 सूत्री मांगों में सबसे मुख्य मांग सभी आशा कर्मी फैसिलिटेटरो, ममता, सफाई कर्मी, पशु चिकित्सको, टिकाकर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और 25000 मासिक मानदेय दिया जाए।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश