नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पहुंचे बिहार शरीफ अस्पताल, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार और मृतक के परिजनों ने मिल घटना की ली पूरी जानकारी

 

घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी की टीम रवाना

डीएनबी भारत डेस्क

परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के मऊआ गांव में जदयू नेता सह पोलिंग एजेंट की निर्मम हत्या की जानकारी मिलने पर नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस टीम भेजी गई है और घटना की पूरी जांच की गई है हालांकि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भी घटना पर पूरी तरह से खुलकर बात करने से परहेज किया उन्होंने बताया कि जांचों उपरांत थी मामले का सही-सही जानकारी दी जाएगी।

फिलहाल पुलिस के द्वारा इस घटना के पीछे जमीनी विवाद को बताया जा रहा है। जिससे एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार काफी नाराज भी दिख रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क