पहली घटना नूरसराय थानाक्षेत्र में तो दुसरी घटना हरनौत की। जांच में जुटी स्थानीय पुलिस।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला में देर शाम अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना नूरसराय थानाक्षेत्र इलाके के भखरी गांव में घटी, जहां वज्रपात की चपेट में आने से संतोष ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है संतोष ठाकुर भखरी गांव में ही अपनी मवेशी को चरा रहे थे। इसी दौरान झमाझम बारिश होने लगी। झमाझम बारिश के बीच जोरदार वज्रपात हुआ। उसी की चपेट में संतोष ठाकुर आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के गोनावा गांव में घटी, जहां पानी में तैरता हुआ एक शव ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। घटना के संबंध में मृतक का बोलबम मांझी के भाई का आरोप है कि उसकी पत्नी रेखा देवी का किसी से अवैध संबंध था जिसकी भनक बोलबम मांझी को लग गई थी।
पत्नी के द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि पति पत्नी के बीच अक्सर इस बात को लेकर मारपीट भी होता था। 2 दिन पूर्व भी इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी और उसके 2 दिन बाद ही बोलबम मांझी की मौत हो जाती है।
इस घटना को लेकर शक की सुई बोलबम मांझी की पत्नी रेखा देवी के ऊपर है क्योंकि मृतक के हाथ में रस्सी और गले में गमछा बंधा हुआ था। फिलहाल पुलिस पत्नी रेखा देवी के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश