साईबर क्राइम की शिकार महिला का कोई नहीं है मददगार

नालंदा जिला के मानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत खाड़ेबीघा गांव की घटना, साईबर दुकानदार ने श्रम कार्ड बनवाने आई महिला के खाते से उड़ाए 01लाख रूपया, पीड़ित पति की भी कर दी जमकर पिटाई।

नालंदा जिला के मानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत खाड़ेबीघा गांव की घटना, साईबर दुकानदार ने श्रम कार्ड बनवाने आई महिला के खाते से उड़ाए 01लाख रूपया, पीड़ित पति की भी कर दी जमकर पिटाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़ेबीघा गांव में एक भोली भाली ग्रामीण महिला के साथ धोखाधड़ी कर साइबर कैफे दुकानदार ने एक लाख रूपया की ठगी कर ली। पीड़ित महिला सीता देवी ने बताया कि मानपुर के खाड़ेविघा गांव में ही साइबर कैफे की दुकान में श्रम कार्ड बनवाने के लिए गए हुई थी।

तभी दुकानदार ने उसके मोबाइल से ओटीपी और अंगूठे का निशान लेकर धोखे से सीता देवी के खाते से एक लाख रूपया निकाल लिया। जैसे इस बात की जानकारी सीता देवी के पति धर्मेंद्र चौधरी को हुई तो उसने दुकानदार से अपने पैसे मांगे।

इसी एक लाख रुपया के विवाद को लेकर धर्मेंद्र चौधरी के साथ दुकानदार एवं उसके गुर्गो ने मिलकर पीड़िता के पति की जमकर पीटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। फिलहाल धर्मेंद्र चौधरी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।

वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि धोखाधड़ करने वाले दुकानदार के बारे में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं मानपुर थाना में दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर ली गई है। और स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Nalanda