नालंदा जिला के अस्थावां थाना के सकरावां चिमनी के पास हुई थी वारदात, अभी तक उक्त मामले में नहीं हो सकी है कोई गिरफ्तारी, स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली से असंतुष्ट हैं मृतक के परिजन।
डीएनबी भारत डेस्क
02 सितंबर को मजीदपुर गांव निवासी मिट्ठू पासवान को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जख्मी की बहन ने बताया है कि मिट्ठू पासवान अपने घर से मोहनी गांव अपने रिश्तेदार के यहां मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी सकरावा चिमनी के पास राकेश कुमार एवं अन्य अपराधियों के द्वारा संकरावा गांव के पास मोटरसाइकिल रोकर गोली मार दिया और छिनतई की भी घटना को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था।
जख्मी हालत में मिट्ठू पासवान को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पटना रेफर किया गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद अस्थावां थाना में राकेश कुमार के उपर मृतक के परिजन ने मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा आजतक उक्त मामले में कोई कार्यवाई नहीं की गई है।
आक्रोशित पीड़ित परिजन एवं ग्रामीण दर्जनों की संख्या में बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मदद की गुहार लगाई है और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही परिजनों ने स्थानीय थाना पर कार्य में लापरवाही बरत जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश