रामनवमी के मौके पर बिहार शरीफ में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा निकली गयी विराट शोभा यात्रा,लाखो की संख्या में पहुंचे रामभक्त

डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में शुक्रवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

बाजे गाजे घोड़े के साथ निकाली गई शोभायात्रा में लाखो की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।

इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम हनुमान समेत कई देवी-देवताओं की झांकियां भी बनाई गई ।पहली बार इस शोभायात्रा में वीरांगना युवतियां तलवार लेकर शामिल हुई जो इस शोभा यात्रा के आकर्षण का केंद्र रही।

जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

इधर दूसरी तरफ जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शहर के श्रम कल्याण केंद्र से निकाली गई शोभा यात्रा बाबा मनीराम अखाड़ा में संपन्न होगा।

नालंदा संवादाता ऋषिकेश की रिपोर्ट