नालंदा:पुलिस ने नशा देकर लूटने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़,छह अपराधकर्मी गिरफ्तार,पांच ई रिक्शा तीन मोबाइल बरामद

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा पुलिस ने नशा देकर लूट करने वाले हीरो का भंडाफोड़ किया। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 10 अक्टूबर को तीन युवकों के द्वारा एकंगरसराय थाना क्षेत्र से सूरज कुमार की ई रिक्शा चालक किराए पर मुखिया बुक किया। यात्रा के दौरान बाजार के पास ढाबा पर भोजन करने के नाम पर अभियुक्तों द्वारा ई रिक्शा चालक सूरज कुमार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे नशे की हालत में अजनौरा नूरसराय रोड़ के सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट करते हुए 6000 नगद और ई रिक्शा लूट लिया।

घटना की सूचना मिलने पर तुरंत हिलसा थाना में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया ई रिक्शा में लगे जीपीएस के आधार पर इस मामले को 24 घंटे के अंदर ही उद्वेदन करते हुए बाढ़ थाना क्षेत्र से अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। गहराई से पूछताछ करने पर और भी मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एकंगरसराय थाना का दो राजगीर थाना का दो नूरसराय थाना का एक ई रिक्शा और तीन मोबाइल को बरामद किया गया है।कुल छह अपराधकर्मी गिरफ्तार किए गए है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा