खोदावंदपुर में नल जल योजना में धांधली का लगाया आरोप, डीएम से की जांच की मांग

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडीह गांव स्थित वार्ड नं 12 एवं 13 में मुख्यमंत्री नल जल योजना में व्यापक रूप से धांधली किए जाने की शिकायत करते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग जिलाधिकारी से की गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता व योगीडीह गांव निवासी दिलीप यादव ने डीएम को आवेदन देकर बताया है कि पीएचईडी विभाग के ठीकेदार की मनमानी कार्यशैली से इन वार्डों के अधिकांश परिवारों तक पेयजल योजना विगत तीन वर्षों से नहीं पहुंची है।

आवेदन पत्र में आरोप लगाया गया है कि ठीकेदार के कथित आदमी ने वार्ड के 200 लोगों का आधारकार्ड यह कहकर ले लिया कि पेयजल योजना का लाभ दिलवाएंगे। इनमें से मात्र 100 परिवारों को ही अबतक इस योजना का लाभ मिला है। शेष परिवार अभी भी इस योजना के लाभ से बंचित हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट