नहाय खाय सम्पन्न, खरना की तैयारी शुरु

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा के प्रथम दिन नहाय खाय का अनुष्ठान भक्ति भाव से शुक्रवार को सम्पन्न हो गया । व्रतियों ने अरबा चावल , चने को दाल और कद्दू का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया । तथा प्रसाद भी वितरण किया । दूसरे दिन आज व्रती खरना अनुष्ठान में जुट गए हैं ।

आज पूरे दिन छठव्रती निर्जला रहकर मनोयोग से पूरे दिन भगवान भास्कर का ध्यान करेंगे । तथा रात्रि में भगवान भास्कर को खीर पूरी और केला का प्रसाद का नैवेद्य सूर्यदेव को अर्पण करने के पश्चात खुद खरना अनुष्ठान कर प्रसाद ग्रहण करेंगे । साथ ही स्वजनों समेत पास पड़ोस के लोगो महा प्रसाद का वितरण करेंगे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट