डीएनबी भारत डेस्क
नागपंचमी के मौके पर बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया गंगा घाट समेत विभिन्न गंगा घाटो पर श्रद्धालुओ की काफी भीड़ देखी गयी । सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ उनके गले में हार की तरह सुशोभित नाग देवता की पूजा का भी अत्यंत महत्त्व है ।श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का महापर्व मनाया जाता है ।
मन्ताओ के अनुसार नाग पंचमी के दिन नीम और कुश का बंधन गंगा घाटो पर किया जाता है ।जिस परिवार में जितने भी सदस्य रहते सभी सदस्यों के नाम से महिलाए कुश की गांठ लगाती है एवं नीम के पत्ते के साथ बांधकर गंगा स्नान करती है लोगो का कहना है कि ऐसा करने से नाग देवता प्रसन्न रहते है एवं लोगो को क्षति नहीं पहुंचाते।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट