बेगूसराय नगर निगम ने एक वर्ष में चौथी वार कराया अतिक्रमण मुक्त, दर्जनों फुटकर विक्रेता हुए बेरोजगार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का डंडा चला है। नगर निगम के द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमित सड़क को मुक्त करवाया गया इस कार्रवाई में दर्जनों फुटकर दुकानदार रोजगार विहीन हो गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा लगातार आश्वासन दिया जाता रहा है की फुटकर दुकानदारों को स्थाई जगह मुहैया कराई जाएगी।

लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी अब तक नगर निगम के द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आलम यह है कि दर्जनों फुटकर दुकानदार जो ठेले पर और खुले जमीन में दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वह बेरोजगारी के एवं भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले 1 साल के दौरान यह चौथी बार नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की गई है लेकिन दुकानदारों के मांग को नहीं माना गया है। अतः नगर निगम से आग्रह किया जाता है कि फुटकर दुकानदारों को स्थाई जमीन मुहैया कराई जाए जहां पर वह अपने रोजगार को कर सकें।

डीएनबी भारत डेस्क