बीपीएससी परीक्षा के पहले दिन पकड़ा गया एक मुन्ना भाई, दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षा

डीएनबी भारत डेस्क 

बीपीएससी की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन छपरा के एक सेंटर पर एक मुन्ना भाई को दबोचा गया। गिरफ्तार मुन्ना भाई दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों के विभिन्न सेंटर से 23 और सस्पेक्ट छात्रों  को पकड़ा गया है जो अपनी गलत पहचान बताए थे।

विदित हो कि 3 दिवसीय बीपीएससी परीक्षा के पहले दिन 7.70 लाख छात्रों को शामिल होना था लेकिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति मात्र 80% रही। बीपीएससी परीक्षा के लिए बिहार के सभी 38 जिलों में 860 केंद्र बनाए गए हैं।

biharBihar newsBPSCDNBDNB BharatexamMunna BhaiTeacher