डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारो का कटौती के विरोध में प्रखण्ड मुख्य संघ ने खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता संघ के प्रखड अध्यक्ष मेघौल पंचायत के मुल्हिया परुषोत्तम सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष परुषोत्तम सिंह ने कहा आजाद भारत मे गाँधी जी का सपना ग्राम स्वराज का था।
गाँव की सरकार गाँव की पंचायत में सनहित है। वर्तमान सरकार पंचायत एक्ट के तहत प्रगत अधिकारों में कटौती करके ग्राम पंचायत और उसके प्रधान को पंगु बनाने का षड्यंत्र कर रही है। पंचायती योजनाओ में अफसर शाही का बोलबाला कायम है। सरकार मुखिया से 24 घण्टा काम लेकिन उसको प्रयाप्त भत्ता नही देती। जबकि विधायक और सांसद जब मन होता है अपनी वेतन और भत्ता बढ़ा लेते है।
बेगूसराय खोदावंदपुर सवादाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट