मुखिया बाबू प्रसाद के सपनों को साकार करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: मो अहसन

 

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया स्वर्गीय बाबू प्रसाद वर्मा के सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहसन ने दिवंगत मुखिया के द्वादशा क्रम के अवसर पर उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा। अहसन ने कहा कि अपने मात्र दो वर्षों के कार्यकाल में दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने पंचायत में विकास कार्यों को गति दिया, वे काफी लोकप्रिय व मिलनसार स्वभाव के थे।

जैसा आपलोगों ने बताया भी है। हमारा आग्रह होगा उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए इनके स्वजनों को बतौर उतराधिकारी आशीर्वाद देने का काम करेगें। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने किया तथा अपने संबोधन में पंचायत भवन में दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा की प्रतिमा स्थापित करने तथा इसमें सहयोग करने की आवश्यकता बताया तथा इसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया।

सभा को  मुखिया संघ के प्रदेश सचिव सह विक्रमपुर मुखिया रमेश सिंह, संघ के जिला प्रवक्ता मुखिया प्रभात कुमार, नावकोठी मुखिया संघ के अध्यक्ष राष्ट्रपति कुमार, सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश राय, मुखिया संघ के जिला सचिव मोहम्मद इजहार, उपप्रमुख नरेश पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, रामपदारथ महतो, अनिल कुमार, जिला पार्षद पंकज शर्मा, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान सैफी, रालोजद

युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, सेवानिवृत्त युगेश्वर महतो, पूर्व प्रमुख अंजना कुमारी, जदयू नेता रामविनोद महतो, पत्रकार अरुण कुमार मिश्रा, आनंद मार्गी डॉ राम स्वार्थ देव, माले नेता अवधेश कुमार, उपसरपंच दिनेश चौधरी, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए दिवंगत मुखिया को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने किया। सभा के अंत में दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के आत्मा की शांति हेतु सामुहिक रुप से दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट