डीएनबी भारत डेस्क
डॉ प्रमोद कुमार सिंह सिविल सर्जन बेगूसराय ने रविवार को दोपहर करीब एक बजे अचानक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी पहूंच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सक डॉ गोविन्द कुमार के कक्ष में इंजरी रजिस्टर, इमरजेंसी एवं ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सभी इंजरी को इमरजेंसी रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश चिकित्सक डॉ गोविन्द कुमार को दिया। इस के साथ वे एएनसीसी कक्ष में उपस्थित रहे जीएनएम बसुधा कुमारी एवं विभा भारती से एएनसी, पीएनसी, नशबंदी, पुरुष नशबंदी, प्रसव, प्रस्तुति तथा बच्चों को दी जाने वाली दवाओं और वैक्सीन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सभी पंजियों का अवलोकन कर हस्ताक्षर बनाए। वहीं अस्पताल में भर्ती प्रसुता से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए जाना कि आपको स्वास्थ्यकर्मियों ने आपको जानकारी दी या नहीं। जिसपर प्रसुता एवं उनके साथ आए अभिवावकों ने भी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जानकारी दी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पताल में कौन-कौन खुशनामा के नाम पर आपसे पैसे मांगे तो प्रसुता एवं उनके अभिभावकों ने बताया कि किसी ने भी कोई खुशनामा नहीं मांगी है और ना ही हम सबों के द्वारा दिया गया है। जिसपर सिविल सर्जन ने काफ़ी प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने प्रसुता को कहा प्रत्येक घंटे पर अवश्य ही अपने बच्चों को स्तनपान कराती रहें और 24 घंटे के भीतर लगने वाली सभी वैक्सीन दिलाकर ही घर जाएं। कुछ वैक्सीन ऐसे हैं जो समय बीत जाने पर नहीं लग पाएगा आपके बच्चों को इसलिए प्रसुता के साथ ही अभिवावकों की भी जिम्मेदारी है कि वह स्वास्थ्यकर्मियों से रू-ब-रू होकर जानकारी लें कि सूई कब पड़ेगा। वहीं उन्होंने अस्पताल में कार्यरत एम्बुलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा एम्बुलेंस व्यवस्था काफी सुदृढ़ देख गदगद दिल से प्रसन्नता व्यक्त की।
मौके पर चिकित्सक डॉ गोविन्द कुमार, जीएनएम बसुधा कुमारी, वीभा भारती, ईएमटी ललन कुमार, आजाद कुमार, मनोज कुमार, धर्मवीर कुमार, चालक रामबिलास पासवान, गोपाल पासवान, संजीव कुमार यादव, मुकेश पासवान सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर आशा कार्यकर्ता, दाय, ममता कार्यकर्ताओं को ड्रेस में नहीं देख पूछा यह सब कौन हैं? फिर सभी के सभी इधर-उधर हो गए। हालांकि उन्होंने चिकित्सक, स्टाफ को ड्यूटी पर तैनात देख उपस्थिति पंजी का अवलोकन नहीं किया। इधर सिविल सर्जन बेगूसराय के आगमन से पहले से ही सेंट्रल टीम विजिटिंग को लेकर अस्पताल परिसर में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई का कार्य सफाईकर्मियों द्वारा किया जा रहा था।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार