डीएनबी भारत डेस्क
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ महीने से बीमार चल रही थी। इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया निमोनिया और सेप्सिस से पीड़ित थी और कुछ दिनों से वेंडिलेटर पर थी।
माधवी राजे सिंधिया की शादी वर्ष 1966 में ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधवराव सिंधिया से हुई थी। माधवी राजे सिंधिया नेपाल के शाही परिवार से थीं। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उनके पति माधवराव सिंधिया भी भारत में एक कद्दावर नेता थे जिनका निधन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था।
माधवी राजे सिंधिया के निधन से ग्वालियर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन के बाद कई राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की।