डीएनबी भारत डेस्क
एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा जिले से आ रही है जहां निगरानी विभाग की टीम ने बिजली विभाग में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर को 12000 रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला बिहार थाना क्षेत्र इलाके के अस्पताल चौराहा स्थित बिजली विभाग कार्यालय की है। जहां बिजली विभाग पदस्थापित जेई वसीम अख्तर में बिजली का खंबा करने को लेकर वादी दीपक कुमार से 12000 रुपए जेई के द्वारा मांग किया जा रहा था। निगरानी विभाग के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सत्यता की जांच की गई और शुक्रवार को अस्पताल चौराहा स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय से 10 सदस्य निगरानी विभाग की टीम ने जेई वसीम अख्तर को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि यही वसीम अख्तर नूरसराय के बिजली विभाग के शाखा में पदस्थापित हैं। इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि जेई वसीम अख्तर नूरसराय के विद्युत आपूर्ति शाखा में पदस्थापित हैं।जिन्हें निगरानी विभाग की टीम के द्वारा विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय शाखा बिहार शरीफ से गिरफ्तार किया है। दीपक कुमार के द्वारा ही निगरानी विभाग को शिकायत की गई थी इसी के एवज में शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है। जेई वसीम अख्तर के द्वारा विभाग में ठेकेदारी का भी काम किया जाता है एलटी एक्सटेंशन को लेकर प्रोजेक्ट पास कराने को लेकर 12000 घूस मांगा जा रहा था।
नालंदा से ऋषिकेश