बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का एक बार फिर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद उनके परिवारजन एवं संबंधियों में काफी खुशी

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का एक बार फिर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद उनके परिवार जन एवं संबंधियों में काफी खुशी देखी जा रही है । यू तो गिरिराज सिंह का पैतृक घर लखीसराय जिले के बरहिया में अवस्थित है । लेकिन गिरिराज सिंह के ननिहाल बेगूसराय जिले के सदानंदपुर एवं बुआ का घर सिउरी है।

परिजनों ने बताया कि गिरिराज सिंह का बाल जीवन बेगूसराय में ही व्यतीत हुआ था तथा उनकी पढ़ाई लिखाई यहीं से पूरी हुई थी। अतः वह शुरू से ही बेगूसराय जिले के काफी करीब रहे हैं और आज उनके तीसरे संसदीय काल में एक बार फिर मोदी सरकार में मंत्री पद मिलने के बाद परिवार जनों में काफी खुशी है।

यूं तो गिरिराज सिंह के दूसरे कार्यकाल के क्रम में बेगूसराय में काफी विकास कार्य हुए लेकिन परिवार जनों ने आशा व्यक्त किया है कि जो भी काम बच गया है वह गिरिराज सिंह के द्वारा अपने तीसरे कार्यकाल में पूरा किया जाएगा। परिवार जनो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा पूजा अर्चना करके अपनी खुशी जाहिर की है ।

डीएनबी भारत डेस्क