विधान पार्षद ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन, लोगों से कहा…

 

डीएनबी भारत डेस्क 

विधान पार्षद राजीव कुमार ने शुक्रवार को वीरपुर पूर्वी पंचायत स्थित किसान भवन से लेकर अमरेश राय के घर तक जाने वाली नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। यह कार्य मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कुल 11 लाख 99 हजार 900 रुपए की लागत से किया गया। सड़क उद्घाटन के बाद किसान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन कर विधान पार्षद राजीव कुमार का भव्य स्वागत किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया पूनम देवी व संचालन सुमन कुमार ने किया।

इस दौरान मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह, समाजसेवी डॉ. गीता प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, संजीव कुमार, डा राम बालक ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से विधान पार्षद को चादर, माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान पार्षद ने कहा कि इस सड़क के निर्माण कार्य हो जाने से यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि वीरपुर प्रखंड ने जो हमें मोहब्बत दिया, इसके लिए सदा ऋणी रहूंगा।

कार्यक्रम के दौरान ही विधान पार्षद ने पर्रा गांव के रहने वाले सोनू कुमार व नौला गांव की रहने वाली श्वेता कुमारी को चादर व माला पहनाकर स्वागत किया। सोनू ने पटना में आयोजित 800 मीटर के दौर में सिल्वर और हाई जंम्प में गोल्ड तो श्वेता कुमारी ने अंडर 20 ग्रुप के हाई जंम्प में सिल्वर मेडल जीती थी। अभिनंदन समारोह में मौजूद लोगों ने वीरपुर हाई स्कूल की चहारदीवारी करवाने, विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति व वीरपुर मुख्य बाजार में जलजमाव से उत्पन्न परेशानी से विधान पार्षद को अवगत कराया। जिस पर विधान पार्षद ने जल्द ही कार्य पूरा करने का भरोसा दिया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा केंद्र की सरकार देश अराजकता, हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के नाम पर समाजीक समरसता को तोरने का काम किया है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में एक जुट होकर केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया।

मौके पर कांग्रेस के प्रखंड, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, दिवाकर गौतम, उप मुखिया विकास कुमार, पंसस प्रतिनिधि अमीत कुमार, नवनीत कुमार, गोविंद कुमार, राजीव कुमार, बमबम झा, नटबर लाल, गोरे लाल मिश्र आदि मौजूद थे।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा