डीएनबी भारत डेस्क
राजनीति उठा पटक के बिच 20 फरबरी को वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड सदस्यों ने विशेष बैठक कर तत्कालीन उप मुखिया राजेश ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगा कर कुर्सी को गिरा दिया था।तब से यह कुर्सी खाली थी। आखिर चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित समय पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडियो पंकज कुमार शक्ति धर के नेतृत्व में आज मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक बुलाई गई।
जिसमें राजेश ठाकुर को 6 मत प्राप्त हुए वहीं मीनु देवी को 7 मत प्राप्त हुए।इस प्रकार मीनु देवी को वीरपुर पश्चिम पंचायत के उप मुखिया के रूप में घोषित किया गया है। मौके पर सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, पुलिस पदाधिकारी प्रमा कुमार पासवान समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट